Yashashri Shinde Murder Case – अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दाऊद ने यशस्वी को बेरहमी से क्यों मारा?
“यशश्री शिंदे” जो है वो अपने घर से सुबह के वक्त ये बात कर निकलती है ,कि वह अपने किसी दोस्त से मिलने जा रही है, और जल्दी वापस लौट आएगी. लेकिन फोन नहीं उठती, फ़ोन स्विच ऑफ हो जाता है. घर वालों की परेशानी बढ़ जाती है, उसे जानने वाली उसकी सहेलियां है उनसे ओर उनके घरवाले पूछताछ करना शुरू करते हे, कि क्या तुमने देखा है? लेकिन सारे लोगों से नकारात्मक जवाब मिलता है. यशश्री किसी से मिलने जा रही थी, और मिलने जाने से पहले उसने यह कहा था, कि उसे बहुत डर लग रहा है. यशस्वी को मिलने जाने में डर क्यों लग रहा था ? यशस्वी ने ना दोस्तोंको बताया था, और ना वह दोस्त यशस्वी के घर वालों को बता पाए, घर के लोग गुरुवार के दिन परेशान थे, 25 और 26 जुलाई की दरमियानी रात के समय उन्होंने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और अपने इन्वेस्टीगेशन से ढूंढने लगी.
घर वाले भी अपने तरीके यशश्री को ढूंढ रहे थे, 24 घंटे का वक्त गुजर गया. 24 घंटे बाद पुलिस को एक खबर मिली उनको पता चला की पुरान तालुका मैं एक जगह है कोर्ट नाका. इस इलाके में रात के वक्त एक पेट्रोल पंप के पास से एक आदमी ने पुलिस को फोन किया. फोन करके उसने पुलिस को सूचना दी, झाड़ियां के पास लड़की की डेड बॉडी पड़ी है. एक बार आप लोग यहां आकेदेख लीजिए. कुछ कुत्ते उस लाश को नोच रहे थे, हमने अभी कुत्तों को भगाया, हम यही है. यह खबर जब पुराण पुलिस को मिलती है पूरन पुलिस भी सोच में पड़ जाती है. झाड़ियां में लाश मतलब यह नॉर्मल डेट तो हो नहीं सकती और पुलिस मौके पर पहुंचती है. पुलिस मौके पर आकर देखती है कि एक लड़की की डेड बॉडी जो पूरी तरह से खराब है बहुत ही बुरी तरह के कंडीशन में है उसका चेहरा कुचला हुआ है। उस लाश के प्राइवेट पार्ट्स उन्हें बुरी तरह खराब किया गया है, कुचल दिया गया है, खराब किया है. शरीर के कुछ हिस्सों को कुत्तों नोच दिया है, ऐसी हालत में मिली पुलिस को लाश.
Yashashri Shinde Murder Case!
जिसे देखकर, मारने वाली लड़की की पहचान कर पाना बड़ा मुश्किल था, लेकिन इत्तेफाक यह था कि यह जो यह जो लाश थी वह 20,21 साल की लड़की की थी. अब पुराण पुलिस को लगने लगा के ऐसा तो नहीं यह लड़की वही है? शिंदे परिवार को बुलाया गया, डेड बॉडी की पहचान करने के लिए, घर वालों ने लाश देखते ही वह बिल्कुल बेकाबू हो गए और रोने लगे. उन्होंने डेड बॉडी को देखते ही पहचान लिया कि यह उन्हीं की बेटी की लाश है. क्योंकि यशस्वी के बॉडी पर कुछ आईडेंटिफिकेशन मार्क भी थे उसने अपने कमर पर एक टैटू भी बना रखा था. उसके परिवार के लोगों ने उसे पहचान लिया प्लस कपड़े तो खैर थे ही, बॉडी को अपीरियंस था और उसे देखकर भी अंदाजा मिल रहा था, घर वालों ने पहचान कर लिया 24 घंटे पहले ही लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, और एक दिन बाद ही लड़की की बॉडी मिली, घर वालों ने उस बॉडी को देखकर पहचान लिया कि यह लाश उनकी बेटी की है.
Latest Updates के लिए यहाँ Click करे
Yashashri Shinde Murder Case अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दौऊद ने यशस्वी को बेरहमी से क्यों मारा?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है एक लड़की जो अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए गई और गायब हो गई से इतनी बेहरमी से और भयानक तरीके से किसने मारा और मौत के घाट उतारा।किसकी ऐसी दुश्मनी उसे लड़की के साथ थी ,एक ऐसी लड़की देखा जाए तो वह सिर्फ अब बालिक ही हुई थी 20 , 21 साल की उसकी उम्र थी. इतनी छोटी लड़की से ऐसी खुन्नस किसकी हो सकती है। पुलिस अब घर वालों से पूछताछ करने लगी थी पुलिस यह भी पता लगाने में लगी हुई थी कि दुश्मनी उसकी उनके लड़की से नहीं उनके घर वालों से हो किसी कातिल ने घरवालों से बदला लेने की जगह लड़की को मार गिराया हो। पुलिस सारे एंगल को एक्सप्लोर कर रही थी ,और इसी एंगल के सिलसिले को पता लगने के दौरान पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की घर वालों ने पुलिस को एक कहानी सुनाइ.
घर वालों ने पुलिस को यह बताया कि आज से कुछ साल पहले साल 2018 में यशस्वी और भी छोटी थी माइनर थी उसी समय उनकी बेटी को एक लड़का परेशान किया करता था, जिसका नाम है “मोहम्मद दाऊद “नाम का और एक बार मौका पाकर उसने उनकी बेटी या शशि का उत्पीड़न भी किया था, उसको एक्सप्लोइट भी किया था, उसके बाद शिंदे परिवार ने उसे टैक्सी ड्राइवर “मोहम्मद दाऊद ” के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी और उसे पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया था. Prevention of cruelty against child तो इस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, और अब से कुछ समय पहले वह लड़का जो है उसी मामले में से जेल से छूट गया था प्रोबेबली जमानत पर ही छूटा होगा, तो घर वालों ने यह बात बताई और घर वालों को यहां आशंका थी कहीं ऐसा तो नहीं इस लड़के ने कही बदला लेने के लिए तो नहीं उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ कर लिया हो?
घरवालों की इस आशंका के बाद पुलिस को एक सुराग मिल चुका था, पुलिस यह पता करने में लगी हुई थी कि यह मर्डर के पीछे किसी लड़के का हाथ तो नहीं है। लेकिन, जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि जब वह लड़का जेल से बाहर निकाला था Mohammed Dawood तो वह अपने होम स्टेट कर्नाटक वापस चला गया था. यानी वह मुंबई में था ही नहीं ,ऐसे में पुलिस को लगा कि वह होम स्टेट चला गया है तो इस घटना के पीछे हो सकता है? किसी और का हाथ हो, लेकिन पुलिस ने जिस जगह यह हत्या हुई थी, उसी सड़कों की सीसीटीवी फुटेज ओर जो मोहम्मद दाऊद है उसके मोबाइल के फोन की जानकारी जुटाना की शुरुआत की. ओर जो यशस्वी जिसकी हत्या हुई उसके मोबाइल पर आखरी दफा किस से बात हुई थी ?
Yashashri Shinde Murder Case | कौन है यशश्री? जिसे ‘दाऊद’ ने मार दिया!
पुलिस ने यह भी पता करने की कोशिश की, तो इस तरह से पुलिस ने एक टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन लॉन्च किया, मल्टीपल डाइमेंशन में अलग-अलग दिशाओं में पुलिस की इन्वेस्टिगेशन, अलग-अलग जगह में शुरू थी. पुलिस ने जब यशस्वी के मोबाइल डिटेल्स में कॉल रिकॉर्ड्स निकलवाए तो पुलिस ने एक नंबर देखा, जो ठीक मौत के पहले या गुमशुदगी के पहले उससे बात हुई थी, और पुलिस को जल्दी पता चल गया यह नंबर किसी और का नहीं बल्कि इस “मोहम्मद दाऊद” का है जो कभी यशस्वी को एक्सप्लोइट कर चुका था. या एक्सप्लोइट करने के जुर्म में जेल में जा चुका था.
घरवालों की जो शंका थी, पुलिस को अब ये सही लगने लगा था, पुलिस अब यह पता लगाने में लगी हुई थी कि वो लड़का नवी मुंबई में या, पुराण में कहीं आसपास इलाकों में है ? या इसकी मौजूदगी आसपास इलाके में है, पुलिस को उसके नंबर का पता चला तो, उस नंबर की लोकेशन की डिटेल्स निकलवाई, जो इस लोकेशन में मौजूद है. उस नंबर पर जिसे बातचीत हुई थी, जो भी रास्ते हैं पुलिस ने सीसीटीवी रिपोर्ट्स निकलवाई और पुलिस को वह लड़की उसी रास्ते से छाता लेते हुए दिखाई दी और इस कुछ टाइम बाद वह लड़का दौड़ भी जाता हुआ दिखाया गया यह सारी चीज देखते हुए पुलिस को कंफर्म हो गया कि इस मर्डर के पीछे दौड़ शेख का ही हाथ है हालांकि अब तक दौड़ की गिरफ्तारी नहीं हुआ है….
Video देखने के लिए यहाँ Click करे