Vinesh Phogat disqualified : गोल्ड जीतने का सपना रह गया अधूरा !

Vinesh Phogat disqualified : गोल्ड जीतने का सपना रह गया अधूरा !  विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है रिपोर्ट के अनुसार विनेश फोगाट का अधिक वजन पाए जाने से फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किया जाने की खबर आ रही है.

        विनेश फोगाट को लेकर दुखद खबर सामने आयी है की विनेश फोगाट फाइनल में खेल नहीं पाएगी। सूत्रों के अनुसार विनेश फोगाट का वजन फाइनल के पहले अधिक बताई जा रहा है। जिसके कारण विनेश को फाइनल में खेलने के लिए अयोग्य बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल खेलने से वंचित कर दिया गया है। बता दे की हरियाणा के 29 वर्ष की विनेश ने क्यूबा की यूसनेलिस गूजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीतने की और कदम रखा था.

सूत्रों के अनुसार बताया कि पहलवान विनोद फोगाट का वजन अनुमानित सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था। प्रतियोगियों के नियमों के अनुसार फोगाट सिल्वर मेडल के लिए भी पात्र नहीं होगी। और 50 किलोग्राम में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल विजेता ही भाग लेंगे इसको लेकर बाद में अधिकारियों ने घोषणा की. Vinesh Phogat disqualified 

बताया जा रहा है कि मंगलवार के मुकाबले के लिए वजन तय किया गया था। लेकिन नियम के अनुसार पहलवानों को प्रतियोगिता के दिन में अपना वजन वर्ग में ही रहना होता है। विनेश पहली बार 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही है इससे पहले वह 53 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया करती थी। बता दे की विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला एथलीट बनी थी. सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उसे शेष 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया लेकिन अभी इसके बारे में आगे जानकारी नहीं आ पाई है

IOA ने कहा यह खेत जनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के और योग्य घोषित होने की खबर आई है, रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक निकला इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी भारतीय दल आप से विनेश का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

Vinesh Fogat in Olympic – ने पेरिस ओलिंपिक में रचा इतिहास, पोहोच गई फाइनल में

एन सारा हिल्डेब्रांट यह अमेरिका की पहलवान इनके साथ होने वाला था विनेश फोगाट का मुकाबला ।

भारतीय स्टार विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा है, कि वह गोल्ड मेडल जीत लेगी।  विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में सेमीफाइनल में रेसलर Yusneylys Guzman को 5-0 से हराया था। विनेश का फाइनल बुधवार 7 अगस्त को उस की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था.  इससे पहले उन्होंने फ्री क्वार्टर फाइनल में 50 किलोग्राम में ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकि को हराया था।

रियो ओलंपिक में भी विनेश ने किया था डेब्यू।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता, और राष्ट्रमंडल खेलों ,एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक है। लेकिन ओलंपिक खेलों में अयोग्य घोषित होने के बाद उनका सपना पूरी तरह टूट गया। प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विष ने 2016 में रियो ओलंपिक में 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में से ओलंपिक में डेब्यू किया था। लेकिन उनको चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही हटाना पड़ा था। 2020 में महिलाओं के टोक्यो 53 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल में उन्हें जीत मिली थी। पेरिस ओलंपिक में उनका वजन ज्यादा निकला इस कारण फाइनल में डिसक्वालीफाई आरोग्य बताई जा रहे हैं. भारत के अधिकारी ने कड़ा विरोध जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने किया ट्वीट। Vinesh Phogat disqualified 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और कहां की आप चैंपियन है. यह बेहद  दुखद घड़ी है। विनेश के लिए फिर भी देश के प्रधानमंत्री जी ने उन्हें चैंपियन कह कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और उन्हें शाबाशी दी. विनेश के लिए यह बहुत ही हृदय विदारक मोड है कि वह अपने स्वर्ण पदक के मुकाबले में अपना वजन 50 किलो ग्राम बरकरार नहीं रख पाई।

क्या है नियम ?

रेसलिंग के नियम के मुताबिक हर वेट कैटेगरी के मुकाबले दो-दो दिन चलते हैं। दो दिन सुबह के समय खिलाड़ियों को अपना वजन करना होता है जो की तय सीमा के अंदर होना अनिवार्य है

विनेश फोगाट का दिल टूटा। Vinesh Phogat disqualified 

भारत के लिए मंगलवार का दिन इतिहास सी बनने वाला था लेकिन जब विनेश फोगाट ने सुबह के टाइम पर उनका वेट चेक किया तो वह 50 किलोग्राम से कुछ ज्यादा निकला। हालांकि अब विष फाइनल मैच नहीं खेल पाएगी। Vinesh Phogat disqualified

Latest Update के लिये यहाँ Click करे. 

Leave a Comment