Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने महिलाओ के २५ मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगा बना ली हे खुद के लिए. मनु पेरिस ओलिंपिक में अपना तीसरा फाइनल सैटरडे को खेलेगी. मनु तीसरी बार ओलम्पिक में पदक जीत सकती है
भारत की शान निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलम्पिक में २०२४ में कमाल करके देश वासियो का दिल जित लिया है. मनु शनिवार को पेरिस में पदको की हैट्रिक पूरी कर सकती है. अगर मनु हैट्रिक पूरी कर देती है तो ये भारत के लिए बहोत गर्व की बात होगी. मनु ने शुक्रवार को महिलाओ की २५ मीटर पिस्टल इवेंट में जीत कर अपना स्तान फाइनल के लिए बना लिया. मनु ने क्वालिफिकेशन में 2nd रैंक में आकर फाइनल के लिए अपना स्तान बनाया है. अब जाना ये है की शनिवार के दिन भारत के लिए हैट्रिक पदक मिलेगा के नही. हिंदुस्तान की दूसरी निशाने बाज ईशा सिंह १८ वे स्तान पर से फाइनल की रेस से बहार हो चुकी है.
मनु ने प्रिसिजन में २९४ और रैपिड में २९६ अंक के साथ कुल ५९० स्कोर लाकर क्वालिफिकेशन दूसरा स्तान हासिल किया। और फाइनल में एंट्री ले ली. मनु ने तीन सीरीज के दौर में ९७,९८,और ९९ स्कोर लाये। मनु ने रैपिड के सीरीज में १०० , ९८, और ९८ स्कोर हासिल किये। हंगरी की मेजर विरोनिका ने ५९२ स्कोर के साथ ओलिंपिक में क्वालिफिकेशन में पहले स्तान पर अपना रिकॉर्ड बनाया.
Paris Olympics 2024 भारत के मनु भाकर ने अपना २ नंबर का रिकॉर्ड बनाया
Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, दिलाया पहला मेडल
मनु भाकर ने रैपिड राउंड की शुरुवात बेहत शानदार तरीके से की. मनु २५ मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड में दूसरे नंबर पर जगा बनाई, मनु ने रैपिड में कुल ९८ स्कोर बनाया और फर्स्ट सीरीज में मनु ने १०० का स्कोर लाया.
ईशा सिंह का रैपिड राउंड में बेहद बढ़िया प्रदर्शन रहा
ईशा सिंह ने रैपिड सीरीज में कुल मिलाके ९७ स्कोर लाए. ईशा ने १० में से ७ शॉट बेहत शानदार तरीके से लगाए. और फिर ईशा सिंह ने तीन शॉट में से 9 अंक ओलंपिक रैपीड राउंड में लाई. दूसरी सीरीज में भारतीय निशानेबाज नसों में से कुल 96 अंक ले. 10 में से 6 में परफेक्ट 10 का स्कोर किया जबकि चार में से 9 अंक ले गए.
Paris Olympics 2024 मनु भाकर प्रेसिजन में तीसरे नंबर पर अपना स्थान बनाया
इशा सिंह के बाद मनु भाकर भारत के लिए प्रेसीजन में अपने शॉट्स लगा रही है पहली सीरीज में मनु ने मनु ने कुल 97 स्कोर बनाए दूसरी सीरीज में भारतीय स्टार ने कल 98 स्कोर बनाकर टॉप 8 में जगह बनाई जगह बनाई। पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत ने तीन मेडल जीते हैं इसमें से दो मेडल निशानेबाज मनु भाकर ने जीते हैं 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रोंज मेडल जीतकर उन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए अपना नाम भारत के दिलों में बना लिया है इसके बाद मनु भाग करने इसी इवेंट में डबल्स में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए मेडल जीता है भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में अपना स्थान तीसरे स्थान पर बना लिया था और इसी के साथ भारत में दूसरा मेडल भी भारतीय जोड़ी के साथ आया.
मनु भाकर ने रचाया इतिहास भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतकर मनु भाकर ने भारत की जीत पहले ही बना ली है. ओलंपिक में भारत के लिए किसी भी एथलीट ने अब तक ऐसा प्रदर्शन नहीं किया 25 मीटर पिस्टल इवेंट में डबल्स में ईशा सिंह के साथ उतरने वाली है अगर वह यहां भी मेडल जीतने में कामयाब हुई तो भारत के लिए हैट्रिक होगा.शनिवार के दिन मनु भाकर का होगा फाइनल जिसमें मनु भाकर कर सकती है हैट्रिक भारत के लिए यह बहुत ही बड़ा दिन माना जाएगा अगर मनु भाकर ने हैट्रिक मा रिकॉर्ड बना दिया तो भारत के लिए बहुत ही सफलता की बात होगी.
Latest Updates के लिए यहाँ Click करे