Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक में मेडल का अपना खाता खोल दिया है. निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. 2012 में भारत ने शूटिंग में अपना आखिरी ओलंपिक मेडल जीता था, वही अभी तक कोई भी महिला खिलाड़ी भारत के लिए शूटिंग में ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाई थी ऐसे में मनु भाकर ने आज इतिहास रच दिया. 221.7 point के साथ वह सिल्वर मेडल के बेहद करीबी अंतर से चूक गई.
गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया शटर को मिले ओह ए जिन 243.2 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक, और किम ओ जी 241.2 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मनु भाकर क्वालिफिकेशन में भी तीसरे राउंड में भारत को पेरिस ओलंपिक में मेडल दिलाने वाली पहली महिला एथलीट बनी. इसके साथ ही 12 साल के पदक के सुखे को भी खत्म कर दिया.
Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Paris Olympics 2024
2012 के लंदन ओलंपिक में गगन नारायन और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल खराब हो गई थी, 20 मिनट तक वह निशान नहीं लगा पाई थी. पिस्टल ठीक हुई फिर भी मनु 12 ही शॉट लगा पाई और फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. मनु निराश थी लेकिन उन्होंने वापसी करी और पेरिस ओलंपिक में मनु ने भारत को मेडल दिलाया.
इस इवेंट में कोरिया के वह जीन ने गोल्ड जीता ओर 243.2 पॉइंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. कोरिया की ही किम ए जीने ने सिल्वर मेडल जीता. मनु भाकर ने 2022 का विश्व चैंपियन महिलाओं की 25वीं पिस्टल में रजत और, 2023 एशिया खेलों में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल 2023 में issf शूटर सीरीज में कांस पदक जीता था.
मनु भाकर ने रचा इतिहास, दिलाया पहला मेडल
मनु भाकर हरियाणा झज्जर जिले के गोरिया गांव के रहने वाली है. मनु ने क्वालीफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए थे. और 45 शूटर में तीसरे नंबर पर आई. मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था, उनके पिता रामकिशन भाकर मर्चेंट नेवी में है. मनु एक दिन अपने पापा के साथ शूटिंग रिंग में घूम रही थी, अचानक मनु शूटिंग करने लगी और उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर पर टारगेट लगाया, यह देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बंदूक खरीद कर दी. मनु को नैशनल कोच यशपाल राणा की शूटिंग के कोर्स में सिखाया.
मनु भाकर हे श्री कृष्ण जी की भक्त, मनु केहती हे की वह अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए भगवत गीता से प्रेरित होके वह अपना पूरा ध्यान लगाती हे. वह अपनी भाग्य को कंट्रोल तो कर नहीं सकती लेकिन भगवत गीता में श्री कृष्ण ने कहा हे सिर्फ अपने काम पर फोकस करने से सफलता प्राप्त होती हे. वही सब बाटे मेरे दिमाग में चल रही थी.
ऐसे ही पोस्ट के लिए यहाँ Click करे
मनु भाकर क्वालीफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थी. वही मनु ओलंपिक में ब्रोंज मेडल दिलाने वाली पहिली महिला एथलीट बनी. इसी के साथ ही उन्होंने भारत के 12 साल के मेडल के सूखे को भी खत्म कर दिया. आज उनके माता पिता और पुरे देश को मनु पर गर्व है.
Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Paris Olympics 2024 : PM मोदी ने किया मनु को कॉल
मनु को PM मोदी जी ने दी बोहोत सारी बधाइयाँ. उन्होंने कहा मोदी जी ने कहा में बोहोत ही आनंदमय हु, ओर गर्व है मुझे मनु के आप हमारे देश की बेटी हो. और आगे मोदी जी ने कहा आप पहेली महिला शूटर एथलीट बानी और दी बोहोत सारी शुभकामनाये. मनु ने भी बोहोत प्यार और संमान के साथ पूछा मोदी जी का हालचाल, बताते हुए मोदी जी ने कहा में बोहोत खुश हू और आप पर गर्व हे.
मनु के पिता ने कहा – देश के लिए गर्व की बात है, शूटिंग में हमारे लिए पहली बार ब्रोंज मेडल आया है. हमें आशा यह थी कि गोल्ड मेडल आये परंतु फिर भी एक अच्छी अचीवमेंट मिली है. हम ओर पूरा गांव, देश मनु का वेलकम करेगा बोहोत प्यार के साथ. मनु का स्वागत पूरा गांव जोरो शोरो के साथ करेगा. मनु के पिता कहते हैं जैसा गांव कहेगा वैसा होगा. तीसरा मेडल पाना ओलंपिक में बहुत ही बड़ी बात है अपने देश के लिए.
Manu Bhaker Wins Bronze Medal in Paris Olympics 2024
PARIS OLYMPIC 2024 – Women’s 10m Air Pistol Result
1 . Y . J . Oh (South Korea) – 243.2 Point
2. Y . J . Kim (South Korea) – 241.3 Point
3 . M. Bhaker (INDIA) – 221.7 Point