Kerala Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में देर रात 153 मौतों की पूरी कहानी
Kerala के वायनाड में मंगलवार को भारी बारिश के बाद सुबह बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन में 4 गांव पूरी तरह तबाह हो गए.मरने वालों की गिनती अभी और बढ़ने की आशंका है.मौतों का आंकड़ा 143 पहुंच चुका है. मरने वालों की गिनती अभी और बढ़ने की आशंका है. सी और एनडीआरएफ टीम का अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है मृत्यु के की संख्या अब तक 153 पहुंच चुकी है घायलों की संख्या 20 सैकड़ो में है रेस्क्यू ऑपरेशन पर टेनेटिंग का यह कहना है अभी भी कहीं लोग मलबे में फंसे हुए हैं 98 लोग अभी भी लापता है और एक 148 लोग ऐसे हैं जिसका अभी भी इलाज चल रहा है
एनडीआरएफ टीम अभी भी कोशिश कर रहे हैं.छोटे-छोटे गांव तक पहुंचने की भारी बारिश होने के कारण से एनडीआरएफ टीम को और सेना को अभी भी बहुत दिक्कतें आ रही है रेस्क्यू ऑपरेशन में, रेस्क्यू ऑपरेशन में केरल के वायनाड में जबरदस्त हादसा हुआ और वायनाड भूस्खलन में देर रात 153 लोग मलबे फस के उनकी जान जा चुकी है.
Kerala Wayanad Landslide: लैंडस्लाइड के बाद Rescue Operation की तस्वीरें देख हिल जाएगा दिमाग !
केरला में भारी बारिश के बाद जो लैंडस्लाइड हुई. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए मौत का 153 तक पहुंच चुका है ऑपरेशन चल रहा है और कई लोग घायल हुए हैं. उनको भी निकाला जा रहा है ,और उनको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका इलाज चल रहा है. अलग-अलग जो एजेंसी है वह पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को साथ दे रही है. केंद्र सरकार ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया है हम प्राइवेट एजेंसी को वायनाड में तैनात किया गया है. वायनाड के हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं, रेस्क्यू टीम है जो कोशिश कर रही है इस ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करने की सबसे ज्यादा वायनाड में मलबे की मार देखने को मिल रही है. कल बरसात हुई ज्यादा इसकी वजह से रेस्क्यू में दिक्कत हो रही थी लेकिन इंडियन आर्मी की जो टीम है. यहां पर वायनाड मे अपने इक्विपमेंट्स टीम लेकर पहुंच चुकी है. और वायनाड में एक आर्टिफिशियल ब्रिज बनाने की कोशिश चल रही है ताकि जो दो गांव के बीच की कनेक्टिविटी टूट चुकी है ,इसलिए वहां पर आर्टिफिशियल ब्रिज बनाया जाएगा ताकि एक गांव से दूसरे गांव जाकर वहां के लोगों को बचाया जा सके. इसी के साथ-साथ मेडिकल कैंप भी लगाया जा चुका है. वायनाड में गांव के गांव कैसे बह चुके हैं वायनाड में रस्सी की मदद से लोगों को एक ही इलाके से दूसरे इलाके लेकर जाया जा रहा है.
Latest update के लिए यहाँ Click करे
Kerala Wayanad Landslide: वायनाड में अब तक 158 से ज्यादा लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह
लैंडस्लाइडिंग में सैकड़ो लोगों की जान गई. गांव की बीच की कनेक्टिविटी कहीं ना कहीं खत्म हो चुकी है. इसके साथ-साथ कोशिश की जा रही है कि एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ा जाए अगर रेस्क्यू टीम की बात की जाए तो केरला वायनाड में एनडीआरएफ की टीम है ,एसडीआरएफ की टीम है.इसके अलावा भारतीय वायु सेवा ,जल सेना यहां पर पहुंचे हैं. तमाम अधिकारी यहां पर पहुंच रहे हैं मिनिस्टर भी पहुंच चुके है.
वायनाड में कैसे बचाई जा रही हैं जिंदगियां?देखें वीडियो NDRF on Kerala Wayanad Landslide Live Update
Video देखने के लिए यहाँ Click करे
“केरला वायनाड ” कही लोगो का इलाज अभी भी जारी है कही लोग लापता बताया जा रहा है. वायनाड में कही लोगो का घर मलबे में दस चुके हे. देर रात जो भूस्खलन हुआ उसमे वो गांव वाले लोगो को समझने का भी मौका नहीं मिला. सेकड़ो लोगो ने अपना घर खो दिए अपने लोग खो चुके हे. गांव वाले लोग अभी भी सदमे में हे इन सबियो के जो घर हे पूरी तरफ मलबे धस चुके हे अभी भी लोगो को निकलना बहुत मुश्किल हो पारा हे. अपने लोग यहाँ तक की मलबे में फसे हुए है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी कंटिन्यू चल रहा है. कही लोगों का घर,गाड़िया,घर का सामान सब कुछ पूरी तरह तहसनहस हो चूका है. केरल के वायानाड के आस पास के गांव पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. सुबह 2 से 4 बजे के बीच का यह वक्त था. जब एक के बाद एक यह भूस्खलन आया और लोगों को अपने साथ मलबे में दबाकर चला गया और अब यह रेस्क्यू टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनकर साबित हो रही है.