Delhi Coaching Centre Tragedy : “कलेक्टर बनने का सपना लेकर आये थे राजेंद्र नगर, UPSC एस्पिरेंट्स 3 स्टूडेंट्स की कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हो गई मौत”. मरने वालों में 1 छात्र ओर 2 छात्राएं थी, ये घटना रविवार हो गई थी. तेज बारिश में दिल्ली के राजेंद्र नगर के RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी.
उसके बाद कोचिंग सेंटर की इमारत में अचानक से पानी भरने के कारण, उस वक्त इमारत के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में कुछ स्टूडेंट मौजूद थे, और वहां पर सिर्फ एक सिंगल एंट्री पॉइंट था, इस एंट्री पॉइंट से सारा पानी तेज बहाव से अंदर आया, जो बच्चे लाइब्रेरी में फंसे हुए थे वह बाहर नहीं जा पा रहे थे, जो एंट्री पॉइंट था उसी से पानी बहुत तेज बहाव से अंदर आया जिस वजह से स्टूडेंट में हल्ला बोल मच गया, और वहा पे दूसरा कोई EMERGENCY exit नहीं था.
सीढ़ियां चढ़ के ऊपर नहीं जा पा रहे थे, और दूसरी तरफ बेसमेंट के अंदर एक ड्रेनेज बना हुआ था, उसका भी पानी अंदर से आना शुरू हो गया, दोनों तरफ का पानी बेसमेंट के तरफ जाना शुरू हो गया. वह आप सोच भी नहीं सकते किस तरह के लेवल का इंसिडेंट हुआ बच्चों के साथ. वहा एक एंट्री होने के वजह से समझ में ही नहीं आ रहा था की लाइब्रेरी के अंदर जाए कैसे ? और वह स्टूडेंट को बचाए कैसे?
इमारत में, शाम के बारिश के बाद, 27 जुलाई 2024, शाम 7:00 बजे पानी भरा, उसके बाद दिल्ली पुलिस और NDRF के टीम ने फंसे हुए स्टूडेंट और दूसरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल
Delhi Coaching Centre Tragedy
दिल्ली पुलिस का कहना है: कल शाम को बेसमेंट में पानी भरने से कुछ लोगों की ट्रैप होने की खबर आई थी, जिसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस और NDRF के टीम ने रेस्पॉन्ड किया. हमने इन टीम्स से कोऑर्डिनेटर किया था और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन किया था. उसमें हमें बेसमेंट में तीन डेड बॉडीज मिली और उनकी पहचान कर ली गई है ,और उनके परिवारजनों को सूचना दी गई है. इसमें श्रेया यादव जो नेटिव है अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के यूपी से, तानिया सोनी है जिनका परमानेंट एड्रेस तेलंगाना का है और नवीन डेल्विन है जो केरल के रहनेवाले है.
इस मामले में हमने FIR रजिस्टर कर ली है, कोचिंग सेंटर के खिलाफ, बिल्डिंग मैनेजमेंट के लोग है उनके खिलाफ, ओर जो वहां पर बिल्डिंग की मेंटेनेंस देखते हैं उनके खिलाफ इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है. ओर साथ ही में जिनके भी नाम सामने आये हे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. अभी हमने इसमें दो व्यक्तियों को डिटेन भी किया है जो कि उसे कोचिंग सेंटर के ओनर और कोऑर्डिनेटर है.
Latest Update, यहाँ Click करें
UPSC की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की बेसमेंट में पानी भरने से मौत: स्टूडेंट का आरोप है की बारिश होते ही इलाके में पानी भर जाता है
दिल्ली के मेयर को जैसे इस घटनाक्रम Delhi Coaching Centre Tragedy की न्यूज़ मिली वह तुरंत ही मौजूद हो गए. उन्होंने यहां के MCD कमिश्नर से बात की, और उनके एडिशनल कमिश्नर से भी बात की डेपुटी कमिश्नर भी मौके पर मौजूद थे. आगे मेयर ने बताया कि जो भी एमडी जो भी अधिकारी जो भी ऑफिसर इसमे जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मेयर ने कहा, मैंने भी कमिश्नर साहब से बात की है मुझे इस पर डिटेल रिपोर्ट चाहिए! और उन्होंने इस पर सुझाव मंगाई की ऐसी घटना दोबारा ना हो ! उसके ऊपर काम किया जाए.
श्रेया यादव के पिता धर्मेंद्र यादव उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और टीवी न्यूज़ से ही पता चला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और वह दिल्ली पहुंच गए. वहां पर उनकी मुलाकात डीसीपी साहब से हुई, उन्होंने नाम पूछा तो इन्होने बच्चों का नाम बताया की मोर्चुरी में जाकर चेक कीजिए तो वहां पर तीन बॉडी पड़ी हुई थी. दो बेटियां थी और एक लड़का था !
Delhi Coaching Centre Tragedy
उनसे कहा कि मुझे एक बार चेहरा दिखा दो ताकि मैं पहचान कर सकूं, तो उन्होंने मना किया कहा कि पुलिस केस है द मॉइश्चुरी वाले ने कहा कि मेरे पास पेपर है वह देखना चाहिए चाहते हो तो देख लीजिए तीन बच्चे थे और उन में का नाम श्री यादव लिखा गया था तब उनके पिता ने कहा कि मेरी इतनी हिम्मत नहीं हो रही थी कि मैं अंदर जाकर बच्चों को देख सखु ऐसी नहीं थी.
Video देखने के लिए यहां Click करे