Stock Market Crash : Share Market क्यों हो गया लहूलुहान, जानिए बड़ी वजह!
अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग PMI data में बड़ी कमी आई है. इस मंदी की आहट से ही अमेरिका से लेकर भारत तक शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. शेयर मार्केट में बीते सप्ताह में आखिरी दिन शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई थी,और तमाम बड़ी कंपनियां के शहर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे. अमेरिका में मंदी की आहट से स्टॉक मार्केट हिला हुआ है. तो इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दिया गया है. अब सप्ताह का पहले कारोबारी दिन सोमवार भी ब्लैक मंडे नजर आ रहा है. जहां फ्री ओपन से सेंसेक्स और निफ्टी भड़बड़ा कर टूटे हैं तो वही बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 50 धड़ाम हो गए हैं बीएससी और सेंसेक्स 80000 के नीचे ओपन हुआ था.
आज खुलते ही भिखेर गया है सेंसेक्स।
सोमवार को शेयर बाजार शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30% शेयर वाला सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बार की तुलना में बुरी तरह से टूटकर 1200 की अंक गिरावट के साथ 79700.77 पर ओपन हुआ. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज Nifty 50 में भी 424 अंक गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। इससे पहले बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में सुनामी जैसा नजारा देखने को मिला था. BSE sensex 885.60 अंक या 1.08% गिरकर 80981.95 अंक पर बंद हुआ था। जबकि Nifty 50 की बात करे तो यह 293.20 अंक टूटकर 24717 पॉइंट 70 लेवल पर बंद हुआ था. फ्री ओपनिंग में ही ऐसे संकेत मिलने लगे थे कि शेयर बाजार का रुख कैसा रहने वाला है दरअसल फ्री ओपनिंग में सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा टूट गया था। तो वहीं निफ्टी में 700 अंक की बड़ी गिरावट देखने को मिली बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर की शुरुआत के साथ गिरावट और बढ़ गई जिसके चलते सेंसेक्स 1585.81 अंक या 1.96% गिरावट लेकर 79396.14 के लेवल पर आ गया जबकि निफ्टी 499.40 अंक या 2.02% फिसल कर 24218.30 के लेवल पर पहुंच गया था.
यह गिरावट बाजार आने के साथ और भी बढ़ती गई. सुबह 11:30 बजते शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्स 2400 उनसे ज्यादा फिसल कर 78295.65 के लेवल पर पहुंच गया था. इसके साथ ही निफ्टी 50 भी 707.85 अंक या 2.54% गिरकर 24010.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निवेशकों के 18 लाख करोड रुपए डूबे
BSE के सेंसेक्स में आई इस बड़ी गिरावट का असर बीएसई मार्केट कैप पर भी पड़ा है.सुबह 11:30 तक BSE के मार्केट कैप अपने बीते शुक्रवार के लेवल 457.16 लाख करोड़ रुपए की तुलना में घटकर 440 लाख करोड रुपए रह गया है. इस हिसाब से देखे तो शेयर बाजार में निवेश करने वालों के 17 लाख करोड रुपए के आसपास डूब गए.
Stock Market Crash: शेयर बाजार में आया भूचाल
अमेरिका में ऐसा क्यों हुआ१ ! रिसेशन क्यों आया ?
अमेरिका में manufacturing PMI data में आई बड़ी कमी. जो संकेत दे रहा है। अमेरिका में मंदी आ सकती है। साथ ही बेरोजगारों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी हुई है. जिसका असर सीधे-सीधे अमेरिका बाजार पर पड़ा है. वहीं आईटी(IT) सेक्टर में रिसेशन के आने से भी संकट और गहरा हो गया है जिससे ग्लोबल आईटी सेक्टर भी भारी दबाव में है.
बाजार बिखरने के लिए जिम्मेदार यह बड़े कारण !
अमेरिका में मंदी की आहट (US Recession Threat) फिर से गिरने लगा है, और एक जहां अमेरिका में बेरोजगारी पूरी तरह बड़ी है और यह 4.3 फ़ीसदी के स्तर से ऊपर पहुंची है. तो वही US Manufacturing PMI जुलाई में 8 महीने के निचले स्तर 46.8 पर आ गया है। इसके अलावा अन्य कारण की बात करें तो अमेरिका में पॉलिसी रेट में कटौती हो रही देरी के अलावा AI और chip वाले शेरों में जोरदार बिकवाली भी पड़ी है। इस मार्केट मैं गिरावट के बड़े कारणों में से एक रहे और इसका असर भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में भी दिखा है(Stock Market Crash)
Stree 2 Trailer Review : स्री-2 ट्रेलर हुवा रीलीज़, सर कटे प्रेत का आतंक देख कर दंग रह जाओगे !
शेयर मार्केट में यह 10 शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखरे (Stock Market Crash)
शेयर बाजार में आए भूचाल के बीच बीएससी के 30 शेयर में से 28 स्टॉक लाल निशान पर ओपन हुए थे. अगर बात करें 10 सबसे ज्यादा टूटने वाले शेरों की तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल TATA Group की ऑटोमोबाइल कंपनी ,TATA Motors का शेर 4.28% ,TATA Steel का शेर 3.89% Maruti शेयर 3.19% ,ADANI पोर्ट शेयर 3.26%, जेएसडब्ल्यू शेर 3.21% एसबीआई शेयर 3.19% M&M Share 3.15% टाइटन 3.10% एलटी शेयर 3% और रिलायंस शेयर 2.27% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था
(नोट :शेयर बाजार में किसी भी तरह की निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले)