Stree 2 Trailer Review :
Stree movie के बाद से पिछले चार साल में प्रोड्यूसर पूरा हॉरर यूनिवर्स खडा कर चुके हैं, जिसमें भेड़िया, रूही और मुंजा जैसे प्रेत के मूवी आ चुके हैं. मगर स्त्री की वापसी के बिना मामला अधूरा लग रहा था, ये फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी बनाकर स्त्री-2 का ट्रेलर आ गया है.
2018 में रिलीज हुई स्त्री, एक ऐसी सुपर हिट फिल्म थी जिसे दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिया था. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी ऐसे स्टार इस फिल्म मैं हॉरर और कॉमेडी को जिस तरह इन्होने बैलेंस किया हैं, यह हिंदी फिल्मों में एक लैंडमार्क बन चुका है. स्त्री के बाद पिछले कई सालों में प्रोड्यूसर पूरा हॉरर यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं. जिसमें भेड़िया, रूही, और मुंजा जैसे प्रेत आ चुके हैं. मगर स्त्री की वापसी के बीमा मामला बहुत ही अधूरा लग रहा था अब और एक गुड न्यूज़ है, कि स्त्री 2 श्रद्धा कपूर का सबसे पॉपुलर किरदार फिर से लौट आ रहा है. अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी बनकर स्त्री 2 का ट्रेलर relese हो गया है.
डरआएगी या बचाएगी स्त्री? Stree 2 Trailer Review
स्त्री के अंत में आपने देखा ही होगा कि, श्रद्धा का किरदार फिल्म के अंत में प्रेत की कटी चोटी के साथ लेकर चल देती है. जिसमें कुछ अलग शक्तिया है विकी और श्रद्धा गैंग के साथ मिलकर स्त्री को तो भगा देता है, पर चंदेरी पुराण में लिखा है की स्त्री के जाते ही एक नया प्रेत आने वाला है. और इस नए प्रेत का नाम है सर कटा यही वह प्रेत है जिसकी वह वजह से स्त्री का आतंक शुरू हुआ था.
पहली फिल्म में अंत में श्रद्धा का किरदार स्त्री की जो चोटी लेकर जाता दिखाया था अब स्त्री-2 में उसका इस्तेमाल कर सर कटे से लड़ने में होगा. दूसरी तरफ राजकुमार राव का किरदार विकी और उनके दोस्त की गैंग अब श्रद्धा के साथ नई एडवेंचर के लिए तैयार है. रुद्र भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने ज्ञान के भंडार के साथ मदद करने को तैयार बैठे हैं. राजकुमार, श्रद्धा और उनके गैंग इस बार इसके खौफ का सामना कैसे करने वाली है ? यह देखेंगे स्त्री-2 के ब्लॉकबस्टर थिएटर में. यह स्त्री-2 के ट्रेलर में नजर आएगा सर कटे का खौफ.
स्त्री-2 Trailer देखने के लिए यहाँ Click करे
नई कहानी के साथ, इस बार पहले से छूटे कुछ सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है. जैसे श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम क्या है ? और विक्की के साथ उसकी लव स्टोरी क्या क्या होगी ?
15 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज होगी स्त्री-2.
स्त्री-2 के डायरेक्टर अमर कौशिक है जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के अलावा बाला और भेड़िया भी डायरेक्ट की है. ट्रेलर में यह देखा जा सकता है कि इस बार फिर से अमर ने जोरदार माहौल बना दिया है. और कहानी में हॉरर कॉमेडी के बैलेंस के साथ ही जबरदस्त सरप्राइज भी होने वाला है. वरुण धवन के किरदार, भेड़िया और हॉरर यूनिवर्स के बाकी किरदारों में कैमियो भी कहानी को और दिलचस्प बनाने वाली है. स्त्री-2 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी. पिछले बार स्त्री में ‘ओ स्त्री कल आना’ इस प्रेत का आतंक था ओर इस बार सर काटे प्रेत का आतंक है स्त्री-2 में.
ट्रेलर देखकर लोग बहुत ही एक्साइड है कि कब सिनेमा में सिनेमाघर में स्त्री 2 मूवी लगेगी.
Stree 2 Trailer Review पर क्या बोल रही है पब्लिक? स्त्री-2 ट्रेलर सोशल मीडिया पर reaction देखने के बाद, जानते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री-2 ने तेहेलका का मचा दिया है. पहले फिल्म के पोस्टर्स ने लोगों को एक्साइटमेंट, बधाई वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को हैरान कर दिया है. ट्रेलर देखने के बाद लोग श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की फिल्म स्त्री-2 देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं. वह सोशल मीडिया पर ट्रेलर के बारे में बात कर रहे हैं. आईए जानते हैं कि पब्लिक ट्रेलर देखने के बाद क्या बोल रही है?
सर काटे VS Stree (Stree 2 Trailer Review)
ट्रेलर के मुताबिक स्त्री-2 की कहानी चंदेरी गांव के ईर्द गिर्द घूमती है स्त्री. उसके के जाने के बाद, अब चंदेरी में सिर कटे की एंट्री होती. है सर काटे स्त्री से भी ज्यादा खतरनाक होता है. जहां स्त्री चंदेरी के आदमियों पर हमला करती थी, वही सर काटे चंदेरी के औरतों पर हमला करेगा. ऐसे में श्रद्धा कपूर स्त्री बना के लोगों की रक्षा करेगी. विक्की के सामने आएगा श्रद्धा का असली चेहरा.
6 साल बाद आ रही सीक्वल, अमर कौशिक निर्मित स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी. 6 साल पहले लोगों ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को खूब प्यार दिया था. 30 करोड रुपए के बजट में बनी फिल्म ने इंडिया में 129 करोड रुपए और वर्ल्ड वाइड 182 करोड रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब 15 अगस्त के दिन इसका दूसरा पार्ट आने वाला है, इस बार इसमें श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के अलावा तमन्ना भाटिया भी नजर आएगी.